पटना: केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से जुड़े विधेयक को मंजूरी दे दी है। संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र में यह बिल संसद में पेश किया जा सकता है। यह बिल पूरे देश में एक चुनाव का मार्ग प्रशस्त करेगा। जहां एक तरफ विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है, वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे का समर्थन करते हुए कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन देश के लिए बहुत जरूरी है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार… विरोध में पटना की सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक राष्ट्र-एक चुनाव पर कहा कि हमारी भी इच्छा यही रही है, मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान की सोच रही है कि एक साथ चुनाव होना जरूरी है। जब हर दूसरे-तीसरे महीने देश के किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं तो इससे देश पर आर्थिक बोझ तो पड़ता ही है, साथ ही जिस तरह से एक जगह से दूसरी जगह मशीनरी की तैनाती के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है, उसमें काफी समय बर्बाद होता है।
हम 50% आरक्षण की दीवार को तोड़ेंगे… लोकसभा में राहुल गांधी का जोरदार भाषण, सावरकर पर कही ये बात
जब आचार संहिता लगती है तो विकास कार्यों की गति रुक जाती है। व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी है कि एक साथ चुनाव हों. विपक्ष को प्रधानमंत्री मोदी के हर फैसले पर आपत्ति होती है। मैं चाहता हूं कि विपक्ष बताए कि उन्हें किन बिंदुओं पर आपत्ति है। हालांकि जब देश आजाद हुआ था तो इसी सोच के साथ चुनाव करवाने की व्यवस्था को तैयार किया गया था कि 5 साल तक राज्य और देश दोनों की सरकारें चलेंगी।