बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल के गिराने को लेकर जमकर सियासत हो रही है । एक ओर सरकार दावा कर रही है कि जांच कर कार्रवाई के जाएग। वही विपक्ष चुप बैठने को तैयार नहीं है। नीतीश कुमार के विरोधी दलों के नेता उनपर ताबड़तोड़ हमला बोल रहे हैं। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तो नीतीश कुमार के खिलाफ बयानी मोर्चा खोल दिया है। आज उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना कुंभकरण से कर दी।
“कुंभकरण की तरह सोए हैं CM”
चिराग पासवान हमेशा ही किसी मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं । फिलहाल भागलपुर में पुल गिरने को लेकर वो नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लिए हुए हैं. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सुशासन सिर्फ कहने से नहीं होता है। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की तनिक भी चिंता नहीं है। राज्य में पुल गिर रही है। लोगों की सरेनाम हत्या हो रही। इसके बावजूद सीएम कुंभकरण की तरह सोए रहते हैं। लेकिन अब उनको नींद से जागना होगा तभी उनका कुछ हो सकता है ।
“बिहार प्राथमिकता नहीं तो इस्तीफा दें नीतीश”
चिराग पासवान ने आगे कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आता कि बिहार लगातार पिछड़ता जा रहा है और उसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता है आखिर उनको नींद कैसे आ जाती है? यह सवाल बरकरार है। उनकी सरकार में सुशासन बिल्कुल मरती हुई दिख रही है। बिहार हमारा लूटता जा रहा, बर्बाद होता जा रहा है और ये निकले हुए है विपक्षी एकता करने। उनको देश का नेता बनना है, उससे पहले यहां का तो नेता बन लें. यदि प्राथमिकता बिहार है ही नहीं तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।