लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की लड़ाई अभी तक भाजपा, राजद और जदयू ही एकदूसरे के खिलाफ आरोप मढ़ रहे हैं। भाजपा और जदयू के निशाने पर राजद और लालू परिवार है। तो राजद के निशाने पर भाजपा का पूरा कुनबा और सरकार। लेकिन अब चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से सीधे टक्कर का मूड बना लिया है। यह बदलाव जमुई की एक सभा में चिराग पासवान की मां को गाली देने के बाद आया है।
तेजस्वी यादव को उनका पद छीन लेने वाले सीएम नीतीश की चिंता
तेजस्वी की सभा में Chirag Paswan की मां को गाली देने का आरोप
दरअसल, जमुई में कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव की सभा हुई थी। उसी सभा के दौरान राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ की तरफ से चिराग पासवान की मां को लेकर गालियां दिए जाने का आरोप लगा, जिसका वीडियो भी वायरल है। मां को गाली दिए जाने को लेकर भड़के चिराग पासवान ने अब तेजस्वी यादव को दुश्मन नंबर 1 बना लिया है।
इस मामले में चिराग पासवान ने कहा कि “सभ्य समाज में गाली गलौज का उपयोग करना कतई उचित नहीं है। किसी की मां-बहन को सरेआम गाली देना महिलाओं का अपमान है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह साल 1990 की जंगल राज की याद दिलाता है। अगर इस जगह पर उनकी मां भी रहती तो मैं इस बात का विरोध जरूर करता। लेकिन तेजस्वी यादव ने इसका विरोध तक नहीं किया।”
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि “मैं अगर तेजस्वी जी की जगह होता और कोई उनके परिवार को ऐसे गाली देता तो मैं मुंहतोड़ जवाब देता, उसी वक़्त देता, राजनीति एक तरफ, मेरे लिए आदरणीय राबड़ी देवी जी भी मेरी ही मां हैं और मैं कतई फर्क नहीं करूंगा उनमें और अपनी मां में।”