बिहार में पांचवें चरण में लोकसभा चुनाव की पांच सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर आज प्रचार अभियान खत्म हो रहा है। उससे पहले प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनता से मतदान करने की अपील की है। चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया एक्स से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह हाजीपुर की जनता के नाम संदेश दे रहे हैं।
पापा की उंगली पकड़ कर आता था
वीडियो में उन्होंने कहा कि ”हाजीपुर के लिए चुनाव प्रचार आज समाप्त हो रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान आप सभी परिवारजनों का जो प्यार और समर्थन मिला, उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं। हाजीपुर मेरे लिए एक संसदीय क्षेत्र नहीं, बल्कि मेरा घर है और आप सब मेरे परिवार। मैं बचपन से पापा की उंगली पकड़ कर आपके पास आता था। अब जब पापा नहीं हैं तो उनकी कर्मभूमि की सेवा के संकल्प के साथ आप सबके पास आया हूं आपका समर्थन और आशीर्वाद मांगने।
तेजस्वी Vs BJP : कंगाल-बेहाल का जवाब, महाजाल-हलाल
मुझे पूरी उम्मीद है कि जितना प्यार आप लोगों मेरे नेता-मेरे पिता को दिया, उससे कई गुना ज्यादा प्यार और आशीर्वाद मुझे देंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि पापा से भी दो कदम आगे बढ़कर आप सबकी सेवा में तत्पर रहूंगा। 20 मई को आप सबको चिराग पासवान बनना होगा। क्रमांक संख्या-1 के आगे हेलीकॉप्टर छाप पर अपना वोट देकर हाजीपुर के विकास में अपना अहम योगदान दें।”
मीडिया में चेहरा दिखाने से नहीं बदलती तस्वीर, इस बार भी जीरो पर सिमटेगा RJD’
बता दें कि हाजीपुर में इस बार मुकाबला लोजपा (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान और राजद के शिवचंद्र राम में है। पिछली बार उनके चाचा पशुपतिनाथ पारस जीते थे। इस बार चिराग ने एनडीए से लोजपा के लिए इस सीट को खासतौर पर मांगा। उन्हें बिहार में पांच सीटें मिलीं। चिराग को जातिगत वोट, पीएम मोदी का नाम, भाजपा और जदयू के कैडर वोटों का आसरा है। वहीं, राजद के शिवचंद्र को सामाजिक समीकरणों का सहारा है। वे हाजीपुर से कई बार लड़ चुके हैं। स्थानीय हैं। दो बार राजद से विधायक और मंत्री रहे हैं।