चिराग पासवान 2 मई को नामांकन (Chirag Paswan Nomination) करने वाले हैं। हाजीपुर में पांचवें चरण में यानी 20 मई को मतदान होगा। वहीं पांचवे चरण के लिए नामाकंन प्रकिया भी शुरू हो गया है। उम्मीदवार अपना नामांकन हाजीपुर सीट से भर भी रहे हैं। लगातार नेताओं के द्वारा क्षेत्र का दौरा भी किया जा रहा है। चिराग पासवान ने अपने नामांकन के लिए हाजीपुर की जनता को निमंत्रण भी दिया है।
हाजीपुर को एक नई दिशा की ओर लेकर चलें
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि मेरे नेता-मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी एवं आप सभी के आशीर्वाद से हाजीपुर को पुनः विश्व पटल के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए आगामी 02 मई को हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं की ” नामांकन सभा ” में शामिल होकर मुझे अपना स्नेह और आशीर्वाद दें। आपके साथ और सहयोग से हाजीपुर को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए संकल्पित हूं। आईए, हम सब मिलकर हाजीपुर को एक नई दिशा की ओर लेकर चलें।
रोहिणी आचार्य 29 को करेंगी नामांकन, लालू-तेजस्वी, सहनी-सिद्दीकी भी होंगे शामिल
बता दें कि चिराग पासवान अपने नामाकंन कार्यक्रम में आने के लिए अपने चाचा पशुपति पारस को भी आमंत्रण देंगे। चिराग पासवान ने कहा कि अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को अपने नामांकन के दिन निमंत्रण जरूर देंगे आना और ना आना फैसला उनके हाथ में है। चिराग पासवान ने कहा है कि अपने चाचा को हर दम हर कार्यक्रम में निमंत्रण देते हैं। लेकिन नहीं आने का फैसला उनका होता है। हम घर में सबसे छोटे हैं और हमारा फर्ज भी है निमंत्रण देने का फैसला तो उनको लेना है।