लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान आज राजभवन मार्च करेंगे। नीतीश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कराने के लिए वह मार्च करेंगे। चिराग अपने कार्यकर्ताओं के साथ पटना स्थित गांधी मैदान से मार्च शुरू करेंगे और राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे। चिराग ने कहा है कि महिला रिमांड होम कांड, विधि-व्यवस्था, योजनाओं में भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों को लेकर राजभवन मार्च कर रहे हैं।
सभी जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे पटना
चिराग पासवान के राजभवन मार्च को लेकर सभी जिलों से लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता पटना पहुंच चुके हैं। पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस मार्च में भाग लेने वाले हैं। हम सरकार की नाकामी से राज्यपाल को अवगत कराएंगे। कहा कि चिराग पासवान चाहते हैं कि जनता की सुरक्षा एवं बेहतर भविष्य के लिए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।
शहर की सड़कों पर लगे होर्डिंग और पोस्टर
राजभवन मार्च को लेकर पटना की सड़कों पर सैकड़ों होर्डिंग और पोस्टर लग गए हैं। कार्यकर्ता लगातार बैनर, पोस्टर बनवा रहे हैं। सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों ने बोरिंग रोड स्थित कार्यालय में मार्च को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया।
यह भी पढ़ें : Bihar: सीएम नीतीश के बयान में दोहरापन