LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चिराग पासवान नामांकन (Chirag Paswan Nomination) दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने पटना में अपने आवास पर पूजा की। इस दौरान उनके साथ परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि पापा की कमी महसूस हो रही है। यह पहली बार है जब पापा के बिना मैं नामांकन भरने जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि जैसे पापा को हाजीपुर के लोगों ने हमेशा स्नेह और आशीर्वाद दिया, वही प्यार और आशीर्वाद मुझे भी मिलेगा। मैं किसी भी चुनौती या चुनाव को हल्के में नहीं लेता।
हाजीपुर सीट से खड़ा होने का निर्णय
बता दें कि बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 2 मई को नामांकन करेंगे। यह पहली बार है जब चिराग पासवान हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि संसदीय चुनाव में यह उनका तीसरा चुनाव है। इससे पहले दो बार चिराग पासवान जमुई लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। इस बार चिराग पासवान ने उस हाजीपुर सीट से खड़ा होने का निर्णय लिया है, जिस पर उनके पिता रामविलास पासवान सांसद रहे हैं।
पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में शामिल
चिराग पासवान के नामांकन के पश्चात एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। यह जनसभा हाजीपुर के सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय में होगी। इस जनसभा में एनडीए के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे।
आपको बता दें कि जमुई से चिराग पासवान पहली बार 2014 में सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2019 में भी चिराग पासवान ने जमुई सीट पर जीत दर्ज की। इस बार 2024 में चिराग पासवान हाजीपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं।