कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा ओबसी के आरक्षण को मुस्लिमों को देने के मामले पर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण को छीन कर धर्म के आधार पर देने का काम कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है, यह निश्चित रूप से गलत है। संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने का प्रावधान है लेकिन कांग्रेस ये कर रही है और मनमोहन सिंह ने भी ये बाते कही थी। ये लोग संविधान खत्म करने की बात को लेकर डराते हैं और खुद संविधान के खिलाफ काम करते हैं।
एक धर्म विशेष को आगे बढ़ा रही कांग्रेस
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों को जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि कर्नाटक जैसे राज्यों में जिस तरीके से ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर दूसरे लोगों को दिया जा रहा है, ये कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सोंच है। जिसमें वे धीरे-धीरे आरक्षण को समाप्त कर किसी एक धर्म विशेष को आगे बढ़ाने का ये लोग सोच रखता है।
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नहीं, अब बला’त्कारी भगाओ, बला’त्कारी बचाओ का नारा देगी बीजेपी’
कांग्रेस से है खतरा
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान में भी उस वक्त स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार एक धर्म विशेष के लोगों का है। यह कांग्रेस की वही तुष्टीकरण की राजनीति है और इसको ढंकने के लिए यह लोग हम लोगों पर इल्जाम लगाते हैं कि हमलोग आरक्षण समाप्त कर देंगे और संविधान खतरे में है, जबकि हकीकत में यह तमाम कदम कांग्रेस और उसके सहयोगी उठा रहे हैं।
बता दें किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल को कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बना रही है लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का यह प्रस्ताव अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए है क्योंकि एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय अब बीजेपी के साथ है।