चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के नवनिर्वाचित खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा (Rajesh Verma) ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात की है। इस दौरान उन्होंने खगड़िया के लिए कुछ मांग भी रखी है। सांसद राजेश वर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पार इस बात की जानकारी साझा की है।
सीएम नीतीश ने किया इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर का लोकार्पण
उन्होंने लिखा है कि आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र की प्रमुख माँगों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। जहाँ उन्हें खगड़िया में राजधानी एक्सप्रेस व सिमरी बख्तियारपुर में वैशाली एक्सप्रेस का ठहराव, अलौली से पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की शुरुआत एवं महेशखूंट- गोगरी मार्ग में आर० ओ० बी० के निर्माण की माँग से अवगत कराया गया। जिसपर उन्होंने आर० ओ० बी० के अतिशीघ्र निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं अन्य माँगों पर विचार कर पहल किए जाने को लेकर आश्वस्त किया।
बता दें कि सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर वैशाली ट्रेन की ठहराव की मांग काफी समय से की जा रही है। इससे पहले भी राजेश वर्मा ने यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि फूड पार्क का निर्माण लंबे समय से अटका हुआ है, जिसको लेकर जल्द ही सारी बाधाओं को दूर करते हुए उसका उद्घाटन कराया जायेगा। रोजगार सृजन के साथ-साथ खगड़िया में उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा।