लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की और सारण मॉब लिंचिंग से लेकर बिहार में घट रही तमाम घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमकर बरसे। उन्होंने नीतीश कुमार पर सारण मॉब लिंचिंग मामले को जातीय रंग देने का आरोप लगाया। साथ ही चिराग पासवान उपेंद्र कुशवाहा के उस बात का समर्थन भी किया जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को पार्टी हड़पने वाला बताया था।
‘अपराधियों को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण’
चिराग पासवान ने कहा कि किसी भी मामले को जातीय रंग देना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति का हिस्सा रहा है। सारण की घटना भी इसका एक ताजा उदाहरण है। प्रदेश के गृहमंत्री जो संयोग से मुख्यमंत्री भी हैं उन्हें ये जवाब देना चाहिए की ऐसी घटनाओं को रोकने का क्या समाधान है। बिहार में अपराधी बखौफ हो गए हैं। सरकारी तंत्र द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि बिहार में दिन प्रतिदिन अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं।
कुशवाहा के समर्थन में चिराग
उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर भी चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की बात बिलकुल सही है। नीतीश कुमार ने हमेशा अपने शीर्ष नेताओं से उनका हिस्सा छीना है। उन्होंने शरद यदाव, जार्ज फर्नाडिस के साथ क्या किया है ये सभी को पता है। इसलिए अगर उपेंद्र कुशवाहा ये कह रहे हैं कि अपना हिस्सा नहीं छोड़ेंगे तो ये बिलकुल ठीक बात है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी का कोई भविष्य बचा नहीं है। जिनका वर्तमान ही इतना अंधकार में हो, जिन को यही नहीं पता उनकी पार्टी कितने समय चलेगी, जिन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी हो कि आने वाले दिनों में मेरी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं दूसरे दल के नेता उनके पार्टी के उत्तराधिकारी बनेंगे। जब यह बातें स्पष्ट हो गई है कि एक ऐसा राजनीतिक दल जिनका भविष्य ही नहीं बचा है तो ऐसे में उस दल के नेता स्वाभाविक है कि एक बेहतर भविष्य की तलाश करेंगे।