ॉरविवार को झारखंड में इंडी गठबंधन की उलगुलान रैली में राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। जिसपर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का बयान सामने आया है। चिराग ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच कुछ भी सहज नहीं है और यह सिर्फ एक उदाहरण है। झड़प तो कल प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से भी महागठबंधन में ये झड़प लगातार होती रही है। कांग्रेस और आरजेडी के बीच झड़प का सबसे बढ़िया उदाहरण पहले चरण का चुनाव रहा है। पहले चरण के चुनाव में जिस तरह से बिना घटक दलों से बात किए सीटों का बंटवारा कर दिया गया। उम्मीदवारों के बीच सिंबल बांटे गए, यह अपने आप में दर्शाता है कि इस गठबंधन में सबकुछ ठीक तो नहीं है।
बिहार में सत्तू पर राजनीति: ‘लालू के बाद अब उनके लाल भी चखेंगे सत्तू का स्वाद’
‘आरजेडी और उसके घटक दल खाता भी खोल ले तो बड़ी बात है’
चिराग ने आगे कहा कि पहले चरण के चुनाव में इंडी एलायंस में शामिल कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बिहार आना तक जरूरी नहीं समझा, वाम दलों के नेता भी बिहार आना मुनासिब नहीं समझे, यह उनके बीच का अप्रत्यक्ष झड़प है जो लंबे समय से इस गठबंधन के बीच चल रही है। प्रत्यक्ष रूप से कल रांची में वह झड़प देखने को मिली। जो सहजता गठबंधन में होनी चाहिए वह इंडी गठबंधन के बीच नहीं है। वहीं, तेजस्वी के एक बयान पर चिराग ने पलटवार किया है जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि चुनाव में लेबल प्लेइंग हुई तो एनडीए 400 तो दूर 100 सीटें भी नहीं ला पाएगी, इसपर चिराग ने कहा कि अभी जो हो रहा है वह लेबल प्लेइंग ही हो रहा है। आरजेडी और उसके घटक दल चुनाव में खाता भी खोल लें तो यह बहुत बड़ी बात होगी।