लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज बिहार में बिगड़ती हुई कानून- व्यवस्था को लेकर अरवल की सड़कों पर पदयात्रा निकाला। जिसे चिराग ने बिहार बचाओ पद यात्रा नाम दिया है। इस पदयात्रा का नेतृत्व खुद चिराग पासवान ने किया। उनकी पदयात्रा में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान चिराग पासवान ने एकबार फिर बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। वहीं अरवल में माँ और बेटी को जलाकर हत्या करने वाले मामले में मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया।
बिहार में नहीं थम रहा सड़क हादसा, ऑटो की चपेट में आने से युवक की मौ’त
‘नीतीश ने अपराधियों साथ किया गठबंधन’
चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों से गठबंधन किया है। जिसका परिणाम अब सामने आने लगा है। अपराध के मुद्दे पर नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं यही कारण है की बिहार में अपराधियों का आतंक बढ़ गया है। अपराधी बिलकुल बेखौफ हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है। छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। नीतीश कुमार को इस बात पर विचार करना चाहिए कि वो कैसे बिहार का निर्माण कर रहे हैं। नीतीश कुमार पहले जिस जंगलराज की बात करते थे आज उनकी से गठबंधन कर सरकार चला रहे हैं। जीतने भी अपराधी है सभी को नीतीश कुमार ने अपने गठबंधन में शामिल कर लिया है। बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं ने ये प्रमाणित कर दिया है कि नीतीश कुमार अपराधियों के साथ गठबंधन कर सरकार चला रहे हैं।
‘गरीबों को सता रहे नीतीश’
चिराग पासवान ने शराबबंदी पर भी नीतीश कुमार को घेरा। उन्होंने नीतीश कुमार के उस बयान का हवाला देते हुए तंज कसा जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि जो शराब पीएगा वह मरेगा। चिराग ने कहा कि इसका मतलब ये है कि जो शराब बेचेगा उसे कुछ नहीं होगा। बिहार में जो लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं उसे पकड़ने में सरकार नाकामयाब है। शराब के नाम पर लाखों बेगुनाह लोगों को जेल में डाला जा रहा है लेकिन शराब माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नीतीश कुमार की सरकार सिर्फ गरीबों को सताने का काम कर रही है।