जेडीयू के अंदर मची खींचतान को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। जिस तरह आज उपेंद्र कुशवाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोपों की बौछार की है उसे लेकर अलग दलों की तरफ से प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा वाले प्रकरण को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की राजनीति ऐसी हो गई है जहां सबको बस अपनी पड़ी हुई है। इनसब बातों पर चर्चाएं नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा बिहार में कई और ज्वलंत समस्याएं हैं, जिनपर चर्चाएं होनी चाहिए।
उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में उतरे अजय आलोक, कहा नीतीश को हुआ है मति भ्रम
JDU के अस्तित्व पर उठाया सवाल
चिराग पासवान ने जेडीयू के अस्तित्व पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अब जेडीयू में अब कुछ भी बचा नहीं है। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का नेता ही अपना उत्तराधिकारी दूसरे दल के नेता को मान लिया हो, उस पार्टी का अस्तित्व क्या ही बचेगा? नीतीश कुमार अपनी पार्टी में अपने अलावा किसी और को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं मानते हैं और ये बात खुद उन्होंने स्वीकार किया है। ऐसे में जिस पार्टी का भविष्य ही नहीं है उसका वर्तमान क्या ही होगा। वही उपेंद्र कुशवाह द्वारा नीतीश कुमार से हिस्सा मांगे जाने की बात का चिराग पासवान ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बिलकुल सही बात कर रहे हैं।