राजनीति में नेताओं की मुलाकात के मायने अलग-अलग निकलना कोई नई बात नहीं है। बिहार में इन दिनों मुलाकात के दौर कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में बने हुए हैं। तमाम मुलाकातों के बीच एक मुलाकात ऐसी भी है, जिससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है। ये मुलाकात लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब की है। दरअसल कल ही चिराग पासवान हिना शहाब के घर पहुंचकर उनसे और उनके बेटे से मुलाकात की। जिसके बाद से कई तरह की सियासी मायने निकले जा रहा है।
Y+ सुरक्षा घेरे में नीतीश के विरोधी, लिस्ट में संतोष सुमन मांझी का भी नाम जुड़ा
चिराग के साथ आई हिना शहाब तो क्या करेगी BJP?
ऐसे में जब चिराग के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की चर्चाएँ तेज है। तब चिराग पासवान का हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब से मिलना भाजपा की टेंशन बढ़ा सकता है। दरअसल हिना शहाब और चिराग की मुलकात को लेकर राजनीतिक कयास लगाए जा रहे है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि हिना शहाब का झुकाव लोजपा(रामविलास) की तरफ हो सकता है। इसकी बड़ी वजह भी बतायी जा रही है। दरअसल हिना शहाब दो बार राजद के टिकट पर सिवान लोकसभा से चुनाव लड़ चुकी है। लेकिन दोनों बार उनकी करारी हार हुई। पिछले लोकसभा चुनाव में तो उन्हें जदयू के प्रत्याशी कविता सिंह ने ही मात दी थी।
अब जब राजद और जदयू साथ में तो इसकी पूरी संभावना है कि इस से आने वाले चुनाव में जदयू ही लड़ेगी। मतलब हिना शहाब का टिकट कटना तय है। पिछले कुछ समय से राजद में भी उन्हें खास भाव नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उनका राजद से मोहभंग होने पर हैरानी नहीं होगी। अगर हिना शहाब लोजपा(रामविलास) के साथ जाती भी हैं तो फिर मुश्किलें भाजपा के लिए बढ़ेगी। सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होगा कि भाजपा उस चिराग पासवान से कैसे गठबंधन करेगी जो बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन की पत्नी के साथ हैं। क्योंकि भाजपा हमेशा से शहाबुद्दीन के नाम पर राजद को घेरती रहती है।
चिराग ने बताया व्यक्तिगत मुलाकात
बता दें कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शाहब और बेटे ओसामा शाहब से चिराग के मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें चिराग पासवान और ओसामा शहाब गले लगकर एक दूसरे का अभिनंदन करते दिख रहे हैं। इसके अलावा चिराग पासवान ने हेना शहाब और ओसामा शहाब को बुके और गिफ्ट भी दिया। हालांकि जब चिराग पासवान से सवाल किया गया तो उन्होंने राजनीतिक रूप से इस मुलाकात को देखने से साफ माना किया। उन्होंने कहा कि हर मुलाकात का सियासी मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। ये व्यक्तिगत मुलाकात है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हेना शहाब के बेटी की शादी में वो नही पहुंच सके थे। इसलिए वे अब मिलने के लिए पहुंचे हुए हैं।