बिहार के बक्सर में किसानों के मुआवजे के मामले पर अब दिल्ली दरबार में सांसद चिराग पासवान ने दरख्वास्त लगाई है। चिराग पासवान ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कर CM नीतीश कुमार की शिकायत की है। उनका कहना है कि राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए कुछ नहीं किया है। इसलिए उन्होंने PM से हस्तक्षेप की मांग की है।
किसानों को मुआवजा के लिए PM को पत्र
लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने बक्सर के चौसा में बिजलीघर के लिए जमीन अधिग्रहण में मुआवजा को लेकर PM नरेंद्र मोदी से राज्य सरकार की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी किसानों को निर्धारित प्रावधान के तहत मुआवजा नहीं दिया गया। यही नहीं बहुफसली 250 एकड़ उपजाऊ जमीन अधिग्रहित किया जा रहा है। लेकिन किसानों को बाजार मूल्य नहीं दिया जा रहा। यही नहीं इससे अनुसूचित जाति-जनजाति के 250 बेघर होने वाले परिवारों को भी यूं ही छोड़ दिया गया है।
राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे किसानों के बीच
वहीं बक्सर में किसानों से मिलने किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी सोमवार को चौसा आएंगे। यहां निर्माणाधीन 1980 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों और सरकार के बीच विवाद जारी है।