कटिहार में चिट फंड बैंक द्वारा फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपये निकासी का मामला सामने आया है। कटिहार के बारसोई अनुमंडल के आजमनगर प्रखंड और जलकी गांव की लगभग 60 महिलाओं को इस फर्जीवाड़ा का शिकार बनाया गया और करोड़ों रुपए की निकासी कर ली गई। अलग-अलग चिट फंड बैंको द्वारा तमाम ग्रामीण महिलाएं जो खेत में मजदूरी या अन्य पेशे को कर अपना जीवन यापन करती है, इन्हें चिट फंड बैंको ने लोन दिलाने का झांसा देकर उनके अंगूठे का निशान ले कर करोड़ो रुपये की निकासी कर फरार हो गए।
इन महिलाओं को न लोन मिला न लोन की रकम और तो और बैंक के अन्य कर्मी इन्हें घर जा कर धमकी देकर उन्हें लोन के पैसे वापस करने का दबाव बना रहे हैं। इसी बाबत तमाम महिलाएं बलरामपुर के विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई हैं। फिलहाल थाना अध्यक्ष के आश्वासन के बाद इनके मामले को जांच के बाद दर्ज करने की बात कह रही है।
बिहार में बाल-विवाह… 14 साल के प्रेमी युगल ने मंदिर में की शादी, देखने उमड़ी भीड़
पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि बारसोई प्रखंड के डटटा धुमटोला गांव की प्यारी खातून और उसके पति सनोवर आलम ने चिटफंड बैंक भारत फाइनेंस और एसकेएस बैंक, बंधन बैंक से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की। प्यारी खातून, उसके पति सनोवर आलम ने आजमनगर और बारसोई प्रखंड की 53 महिलाओं से करोड़ों की ठगी की।
संगठन की मजबूती को लेकर चिराग पासवान ने की बैठक, पार्टी पदाधिकारियों को दिए टास्क
पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि लोन दिलाने के नाम पर प्यारी खातून और उनके पति बैंक कर्मी सनोवर ने एग्रीमेंट फॉर्म पर उनका अंगूठा लगवा लिया। फिर बैंक से उन महिलाओं के नाम पर बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन ले लिया। लोन लेने के बाद प्यारी खातून घर छोड़कर फरार हो गई है। जबकि शाखा प्रबंधक पीड़ित महिलाओं के घर आकर लोन के रुपये चुकता करने का दबाव बना रहे हैं।