आज यानी शनिवार को पटना में बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम बापू सभागार में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित और केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू भी शामिल हुए हैं। इस सेमिनार की शुरुआत हो चुकी है। वही इस बात की जानकारी बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने दी।
सेमीनार में पांच हजार से अधिक वकील भी शामिल
मनन कुमार ने बताया कि बिहार में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित हो रहा है। वही मिश्रा ने बताया कि इस सेमिनार का विषय ‘समाज निर्माण में वकीलों की भूमिका और योगदान’ पर आधारित है। इस सेमिनार में चीफ जस्टिस यूयू ललित, केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, सुप्रीम कोर्ट के जजेस, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल समेत अन्य जज भी अतिथिं के रूप में शामिल हुए है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक वकील भी शामिल हुए है। कार्यक्रम करीब 1:30 तक चलेगा। वही कार्यक्रम के दूसरे पार्ट में अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित होग, जिसमें उन्हें प्रमाणपत्र भी सौपा जाएगा।