एक ओर सभी नए साल के जश्न माना रहे थे वही बिहार में कुछ उपद्रवी तत्व उत्पात मचाने में लगे थे। ऐसा ही राजधानी पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक जनवरी की रात की है जिसमें दो गुट के बीच आपस में झड़प देखने को मिल रही है। वीडियो में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक युवक को जमकर पीटा जा रहा है। ये वीडियो पटना के जेपी पथ का बताया जा रहा है।
BJP का प्लान- ‘अबकी बार 400 पार, JDU मुक्त बने बिहार’
पिटाई के बाद बेहोश हुआ युवक
दरअसल, नए साल का जश्न मना रहे दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों गुट आपस में भीड़ गए। एक गुट के लड़कों ने दूसरे गुट लड़कों रॉड और डंडे से जमकर पीटा। जिसमे एक पक्ष में एक अकेले युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बदमाशों ने युवक को पीटपीट कर लहूलुहान कर दिया। युवक को तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश होकर सड़क पर नही गिर गया। उसी युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दीघा थानेदार ने दी जानकारी
वही वायरल वीडियो को लेकर दीघा थानेदार राजकुमार पांडेय ने बताया है की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वही घायल युवक के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज कर फरार युवकों की तलाश की जाएगी. फिलहाल इस मामले में अबतक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है।