नीट पेपर लीक मामला पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है। पक्ष-विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमलावर है। सत्ता पक्ष राजद पर इसका आरोप लगा रही है तो दूसरी ओर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है। आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेपर लीक के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी और सीएम नीतीश के फोटो मीडिया में दिखाए थे और सत्ताधारी पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया था जिसपर आज जदयू नेता का बयान सामने आया है।
किशनगंज: बिहार टी प्रोसेसर एसोसिएशन की आपात बैठक, फैक्ट्री संचालन में खुद को बताया असमर्थ
‘दोषी को बख्शा नहीं जाएगा‘
जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोग हमेशा जनता के बीच रहते हैं, और साथ में तस्वीर लेने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। ऐसे में कोई भी फोटो खिंचा लेता है। पेपर लीक मामले में जिन लोगों की भी संलिप्तता सामने आएगी उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। जांच एजेंसी पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से अपना काम कर रही है। बच्चों का भविष्य बर्बाद करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जांच सही ढंग से हो, जांच को कोई प्रभावित नहीं करें, और दूध का दूध और पानी का पानी हो। जो इस तरह की घटना में शामिल है चाहे कितने भी बड़े का डाबर नेट क्यों नहीं हो, सब के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।
‘इमरजेंसी’ पर अखिलेश और डिंपल ने गिरिराज सिंह को दिया जवाब- हम पीछे मुड़ के कितना देखें…
‘जनता का ध्यान भटकाते हैं तेजस्वी‘
जदयू प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात मंत्री श्रवण कुमार ने कही। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने पर की बिहार में जंगल आज आ गया है,इस पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष का जो नेता होता है उसको दूसरा चीज कुछ नहीं दिखाई देता है, बिहार की जनता का समस्या नहीं झलकता है बिहार की जनता को क्या चाहिए वह नहीं समझ में आता है, उनको तो कुछ ऐसी बात कह देना है जिससे टेलीविजन पर सनसनीखेज खबर बन सके। जनता से जनता का ध्यान मूल बिंदू से भटकाने के लिए कहते हैं उनकी बातों में कोई दम नहीं है मैं समझता हूं की डबल इंजन की जो सरकार बनी है राज्य में बेहतर काम करेगी, अच्छा काम करेगी और जो जनता की उम्मीद है।