आज 20 जून 2024 को कृषि विज्ञान केंद्र सिवान में कृषि संवाद-प्रगतिशील किसान से कृषि उद्यमी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० अनुराधा रंजन कुमारी ने किया, संबोधन करते हुए कृषि संवाद उद्यमिता कार्यक्रम के लिए बहुत ही जोर-शोर से सकारात्मक सराहना किया और उन्होंने अपनी बातों में रखा की किसान अपने ग्रुप में समूह में खेती करें। फूल की खेती करें, सब्जी की खेती करें, जिसके लिए कोल्ड चेन और कोल्ड स्टोरेज का व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सामूहिक खेती के माध्यम से कल्टीवेशन की दायरे को बढ़ाना होगा।
बिहार उद्यमी संघ के महासचिव अभिषेक कुमार ने अपने संबोधन में सभी प्रगतिशील किसान एवं एफपीओ के समृद्ध किसान मुहिम को लेकर काफी तारीफ किया। उन्होंने सभी किसानों एवं एफपीओ को फार्मिंग एज अ बिजनेस प्रैक्टिसेज के बारे में बताया। जिसमें डिमांड एनालिसिस मुख्य रूप से जोड़ दिया, बेहतर डिमांड को देखते हुए अपनी क्रॉप का सिलेक्शन करें, क्रॉप की प्लानिंग करें, 5 साल की प्लानिंग होनी जरूरी है। जिससे आप उच्च लेवल पर रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं और अपनी एक खुद की ब्रांड बना सकते हैं। क्योंकि एक सफल उद्यमी बनने के लिए आपकी प्रोडक्ट की और ब्रांड की मार्केट पोजिशनिंग बहुत ही जरूरी है।
राजा कलाम फाउंडर भारत कृषि मार्केटिंग एक्सपर्ट ने कम बारिश के मौसम में मिलेट्स मोटे अनाज की खेती के बारे में जोड़ दिया किसान एक क्लस्टर के रूप में मोटे अनाज की खेती करें। और उसके प्रोसेसिंग के साथ बेहतर पैकेजिंग की मदद से बेहतर बाजार और वैश्विक बाजार में आप अपने उत्पाद को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। साथी आने वाला समय ऑर्गेनिक उत्पाद का डिमांड बढ़ने वाली है उसको लेकर ऑर्गेनिक फार्मिंग और उसके संभावनाओं के बारे में बताएं।
किसान गौरव कुमार जो कि पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे लेकिन अब प्रगतिशील किसान है टनल प्रणाली के माध्यम 5 एकड़ में सब्जी की खेती कर रहे हैं। सब्जी की खेती से उनकी आमदनी लाखों रुपए में है और अपनी कृषि आमदनी एवं उत्पाद को बड़े स्तर पर विकसित करना चाह रहे हैं। इसके लिए वे फंड की कमी का सामना कर रहे है, बीईए की टीम ने इसके निवारण के लिए अपने कार्यालय मे आमंत्रित किया ।
किसान सुनील श्रीवास्तव जो कि जनहित एफपीओ के सदस्य हैं, फार्म मशीनरी पर बेहतर कार्य कर रहे हैं, इसमें जीरो टिलेज के माध्यम से 200 एकड़ में गेहूं की खेती कर रहे हैं, साथी नेचुरल फार्मिंग, बायो पेस्टिसाइड, वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन कर उसकी व्यवसाय कर रहे है। वे मार्केटिंग की समस्या का सामना कर रहे है और बीईए से मदद की आसा कर रहे है।
65 प्रतिशत आरक्षण रद्द … भड़के तेजस्वी यादव ने कहा सीएम नीतीश पीएम मोदी के पैर पकड़कर
प्रगतिशील किसान राजेश कुमार सब्जी के नर्सरी प्रबंधन का काम व्यापक स्तर पर कर रहे हैं, जो अपने प्रखंड स्तर पर इसकी व्यवसाय है। बेहतर तरीके से नर्सरी प्रोडक्शन व्यवसाय को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए उचित मार्गदर्शन उद्यमी संघ से लिए। साहनी जी मछली पालन के बड़े किसान हैं जिनकी 100 एकड़ की पोखर है साथ ही मछली का दान के फैक्ट्री में स्थापित कर चुके हैं जिसकी क्षमता 5 टन प्रतिदिन है।
महासचिव अभिषेक कुमार ने कहा ऐसी ही किसानों को हमने हैंड होल्डिंग सपोर्ट देकर, इनकी उत्पाद, प्रोडक्ट एवं सर्विसेस को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए बिहार उद्यमी संघ 3 माह की प्रशिक्षण देती है और साथ में फार्मर इनक्यूबेशन प्रोग्राम के तहत 3 साल तक उनके साथ तकनीकी व्यवसाय प्रशिक्षण देती है।