मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज 1,14,138 विशिष्ट शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। एक लाख 14 हजार 138 नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिवेशन भवन में नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इसके अलावा पटना समेत कई जिले में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गया, भोजपुर, कैमूर, सीतामढ़ी, वैशाली, मुजफ्फरपुर में आचार संहिता लागू होने के कारण यहां नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम नहीं हो रहा।
जिन नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास कर लिया, उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा। नियुक्ति पत्र मिलते ही वह विशिष्ट शिक्षक कहलाने लगेंगे। बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बीपीएससी पास शिक्षक अभ्यर्थियों गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया गया था।
बिहार को मिलेगा हाईटेक हेलीकॉप्टर… VVIP-VIP कैटेगरी का होगा