मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में बेगूसराय प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन परिसर से बेगूसराय जिले को 56328.558 लाख रुपये की विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 641 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 18128.666 लाख रुपये की 214 योजनाओं का उद्घाटन तथा 38199.892 लाख रुपये की 427 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिला के मटिहानी प्रखंड स्थित मनिअप्पा ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 35 लाख 39 हजार 600 रुपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया।
उद्घाटन के पश्चात् अधिकारियों ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। पंचायत सरकार भवन मनिअप्पा के प्रागण में मुख्यमंत्री ने मनरेगा द्वारा 9.69 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल परिसर का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने खेल परिसर का जायजा लिया। इस दौरान खेल परिसर प्रागण मे मे आत्गरक्षार्थ जूडो कराटे की प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की।
प्रगति यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, बोले- पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थी क्या?
बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में खेल और खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिए कई काम शुरू किए गए हैं। खेल के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए न सिर्फ राज्य सरकार आर्थिक मदद दे रही है बल्कि खिलाडियो को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। पहले बिहार में खेल और खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया गया। वर्ष 2005 के बाद बिहार में हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया गया। आज कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं है।
मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन प्रांगण में जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मुझे बिहार में काम करने का मौका मिला तो वर्ष 2006 में हमने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह का गठन करवाया। इससे जुड़नेवाली महिलाओं को हमने ‘जीविका दीदी’ नाम दिया। उस समय की केंद्र सरकार ने इसके कार्यों को सराहा और पूरे देश में इसे ‘आजीविका नाम से चलाया। जीविका दीदियों में काफी आत्मविश्वास आया है और उनकी बोलचाल रहन-सहन और जीवन शैली में काफी बदलाव आया है।
राजद की बैठक में तेजस्वी यादव को मिली लालू जितनी ‘पॉवर’… कई बड़े फैसले लिए गए
अवलोकन के क्रम में मुख्यमत्री ने 4850 जीविका स्वयं सहायता समूहों के 56 हजार 260 दीदियों के लिए सामुदायिक निवेश निधि के तहत 48 करोड़ 50 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 22 हजार 132 जीविका स्वयं समूहों की 2 लाख 43 हजार 452 दीदियों के जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों के जीविकोपार्जन निवेश निधि हेतु 9 करोड़ 30 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का निबधन प्रमाण पत्र, सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को ई-रिक्शा की चाबी प्रदान किया।
इसके अलावा मनरेगा एवं पंचायती राज विभाग के अभिसरण से 146 लाख रुपये की लागत से तालाब सौंदर्गीकरण सह सीढ़ी घाट के निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान जल-जीवन-हरियाली योजना अतर्गत जीविका संपोषित मंडप जीविका महिला ग्राम संगठन को तालाब हस्तानांतरण का स्वीकृति पत्र प्रदान किया तथा तालाब में मछली का जीरा छोड़ा। तालाब निरीक्षण के क्रम में मुख्यमत्री ने कहा कि काफी अच्छे ढंग से इस तालाब का सौंदर्गीकरण किया गया है। इसके चारों तरफ सीढ़ीनुमा घाट बनाए गए है। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, तेजप्रताप का वीडियो बना चर्चा का विषय
इसके साथ ही ग्राग मनिअप्पा की वार्ड सख्या 5 स्थित मोचीटोला के समीप 931 लाख रुपये की लागत से चाइल्ड मनरेगा पार्क के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शुभारंभ किया। बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना मटिहानी के अंतर्गत निर्मित जल मीनार का भी मुख्यमंत्री ने मुआयना किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। आई०सी०डी०एस० बेगूसराय द्वारा लगाए गए स्टॉल से बैलून छोडकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का मुख्यमत्री ने सदेश दिया।