बिहार में चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को गया में चुनावी सभा कर रहे हैं। सबसे पहले वह हम उम्मीदवार दीपा मांझी के लिए वोट मांगने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. नीतीश कुमार अभी अपनी उपलब्धियां गिनवा ही रहे थे कि सभा में मौजूद जीविका दीदियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस पर नीतीश कुमार भड़क गए और उन्हें चुप रहने को कहा।
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के चुनावी भाषण के दौरान जीविका के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर शोर मचा रही थी। जीविका दीदी अपनी मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बोलने लगी। तभी उन्होंने कहा कि अभी चुपचाप सुनो, आपकी बात को सुनेंगे, ज्यादा मत बोलिए। उसी का जवाब देते हुए मंच से सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को कहा कि सुनो स्वयं सहायता समूह पहले कितना कम था।
मांझी की बहु के लिए वोट मांगने पहुंचे नीतीश कुमार… लालू परिवार पर साधा निशाना
2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर जीविका के स्वयं सहायता का वृद्धि कराया।केंद्र वाला पहले जीविका को जीविका दीदी पर नाराज था। उनलोगों ने देखकर आजीविका किया है। 1 करोड़ 31 लाख जीविका दीदियों की संख्या है।अब यह शहरी क्षेत्रों में भी होगा। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना भी कराया इसके साथ राज्य में हर जाति का कराया।94 लाख परिवार के लोग गरीबी हालत में है। उनके उत्थान के लिए कार्य करेंगे। दो-दो लाख रुपया देने का काम किया है। गया बोधगया में कई कार्यों को किया।