बिहार के सीएम नीतीश कुमार व्यस्त हैं। अपने तेवरों से राजनीतिक गहमागहमी बढ़ाकर नीतीश कुमार अपने सरकारी कार्यों में व्यस्त हैं। वे पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं। ट्रांसफर-पोस्टिंग की मंजूरी भी दे रहे हैं। लेकिन अपने मौजूदा साथी दलों के नेताओं से बात नहीं कर रहे हैं। इसका कारण उनकी व्यस्तता बताई जा रही है। हालांकि इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मिले पर्यटन विभाग का काम निपटाया है।
सीएम की कुर्सी नहीं, इस कारण नीतीश-भाजपा के गठबंधन पर नहीं हो पा रहा फैसला!
लालू-खड़गे से सीएम नीतीश ने नहीं की बात
दरअसल, बिहार में राजनीतिक अस्थिरता की आशंका को देखते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से बात करने का प्रयास किया, लेकिन नीतीश कुमार ने बात नहीं की। बताया जा रहा है कि लालू यादव ने पांच बार नीतीश कुमार को फोन किया लेकिन बात नहीं हुई। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का भी यही कहना है कि उन्होंने भी नीतीश कुमार से मिलने का वक्त मांगा लेकिन नीतीश कुमार की ओर से कोई जवाब नहीं आया। अब कांग्रेस भी यही कह रही है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार से कई बार बात करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि खड़गे ने एक बार नहीं, कई बार बात करने का प्रयास किया है। लेकिन नीतीश कुमार ने बात नहीं की है।
दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को सुबह पर्यटन विभाग के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जबकि पर्यटन विभाग डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर जिलान्तर्गत बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर परिसर में, बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास कार्य फेज-1 का उद्घाटन किया। साथ ही विकास कार्य फेज-2 का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा राज्य के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर का भ्रमण किया तथा मंदिर परिसर के बगल में अवस्थित तालाब का भी अवलोकन किया।