बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से बिहार की समाधान यात्रा पर निकले हुए है। लेकिन समाधान यात्रा से वक्त निकाल कर वो बीच- बीच में कैबिनेट बैठक करते रहते हैं। आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। ये बैठक आज सुबह 11:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई। जो अब खत्म हो गई है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर लगी मुहर लगी है।
बेतिया: बस स्टैंड की बंदोबस्ती में नसीम अहमद ने फिर मारी बाजी, करोड़ों की लगाई बोली
इन एजेंडों पर लगी मुहर
- मिडिल और हाई स्कूलों के लिए कंप्यूटर शिक्षक के 7360 पदों के सृजन को स्वीकृति
- गोपालगंज में दो नए सब स्टेशन के लिए 123.83 करोड रुपए की नई योजना को स्वीकृति दी गई
- NIDJAM प्रतियोगिता के आयोजन हेतु 6 करोड़ रूपये को स्वीकृत दी गई
- जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के लिए 6,71,72,000 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई
- 38 राजकीय अभियंत्रण महाविधालय एवं 46 राजकीय पोलटेक्निक संस्थान में गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत पीएचडी और एमटेक डिग्री में नामांकन के लिए शिक्षकों को अनुमति और अवकाश की स्वीकृति दी गई
- राजकीय आयुवेर्दिक, यूनानी और होमियोपैथीक महाविद्यालय में सह प्राध्यापक और प्राध्यापक के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन, प्रमोशन और नए पदों की नियुक्ति की स्वीकृति दी गई
- सामान्य प्रशासन विभाग के कई पदों को खत्म करने को स्वीकृति मिली
- बिहार कास्ट तथा अन्य वन उत्पादन अभिवहन विनियमन संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
अपडेट हो रहा है