बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। चारों ही सीटों पर एनडीए ने बड़ी जीत हासिल की है। वहीं, महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करने पर एक तरफ जहां एनडीए खेमे के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है। वहीं चारों सीट पर जीत हासिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन के सभी नेताओं से वन टू वन बातचीत करना चाहते हैं।
इसी बातचीत को लेकर नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर यह बैठक बुलाई है। बैठक में 2025 को लेकर रणनीति पर भी मंथन होगा। बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे के साथ-साथ जदयू कोटे के सभी मंत्री भी मौजूद हैं। सभी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता देकर जीत की बधाई और शुभकामनायें दी है।
बिहार उप चुनाव Live Update : चारो सीट पर NDA की जीत… नेताओं-कार्यकर्ताओं में जश्न
बता दें कि बिहार विधानसभा की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, और यह चारों ही सीटें एनडीए ने जीत ली हैं। यह महागठबंधन के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इन 4 में से 3 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा था।
तरारी सीट पर बीजेपी की ‘विशाल’ जीत
चार सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बिहार की तरारी सीट पर भाकपा माले के राजू यादव को 10612 वोटों से मात दी है। बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत को 78755 और राजू यादव को 68143 वोट मिले।
रामगढ़ : कांटे की टक्कर में जीती बीजेपी
बिहार में रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया है। यहां बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने कांटे की टक्कर में बीएसपी के सतीश यादव को 1362 वोटों के अंतर से हराया।
बेलागंज : जेडीयू की मनोरमा देवी जीतीं
इमामगंज के बाद एनडीए ने बिहार की बेलागंज सीट को भी जीत लिया है। यहां जेडीयू उम्मीदवार मनोरमा देवी ने आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21391 वोटों के हराया है।
इमामगंज : जीतन राम मांझी की बहू जीतीं
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इमामगंज सीट का रिजल्ट फाइनल हो गया है। इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने आरजेडी के रौशन कुमार को 5945 वोटों से हराकर जीत हासिल की है।