बिहार में रोजगार को लेकर एक बड़ी खुश्खाबी है। बिहार सरकार आज यानी गुरूवार को नवनियुक्त उर्दू के कुल 183 अनुवादकों को नियुक्ति पत्र सौपा। इस कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी CM तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी मौजूद रहें। यह कार्यक्रम सचिवालय संवाद में आयोजित किया गया। बता दें कि यह नियुक्ति पत्र चयन हुए कर्मियों को ही सौंपा गया।
शिक्षकों के लिए खुशखबरी, प्राइमरी शिक्षकों को अब मिलेगा लंबित वेतन
CM नीतीश ने एक बार फिर विशष राज्य दर्जा को लेकर बात कही
इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कुल 183 नवनियुक्त उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र सौपा। इसके साथ ही उन्होंने बिहार को विशेष दर्जा को लेकर एक फिर मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कर कहा कि हमलोगों ने जो मदद मांगी थी वह मिला नहीं। हमलोगों ने विशेष राज के दर्जे को लेकर बात कही थी लकिन ऐसा हुआ नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर विशेष राज का दर्जा मिला होता तो बिहार कहा से कहा होता। इसके साथ ही उन्होंने उर्दू के क्षेत्र में और भी नौकरी देने की बात कही।
16 नवंबर को भी 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को सौपा जाएगा नियुक्ति पत्र
बताते चले कि ऐसा कार्यक्रम पहले भी हो चुका है जहां CM ने विभिन्न विभागों के नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौपा है। हालांकि CM नीतीश कुमार इस महीने के 16 नवंबर को 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह बड़ा कार्यक्रम पटना के गांधी मैदाम में आयोजित किया जाएगा।