लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में हर राजनीतिक पार्टी अपनी साख को मजबूती देने के लिए जनता के बीच तरह-तरह के वादे करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज भोजपुर जिले के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आम सभा की। पहली आम सभा नीतीश कुमार ने भोजपुर जिले के जगदीशपुर किला मैदान में किया वहीं दूसरी सभा गड़हनी के उच्च विद्यालय मैदान में किया। उन्होंने अगिआंव विधान सभा उप चुनाव के जदयू प्रत्याशी प्रभुनाथ राम को विजय दिलाने की जनता से आपली की।
सभा में नीतीश कुमार ने अपने द्वारा किए गए कार्यों की बखान की और लोगों को बताया कि मैंने विकास का काम किया है। और विकास के नाम पर ही आज एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजकुमार सिंह जी के पक्ष में वोट मांगने के लिए आपके समक्ष आया हूं। वहीं नीतीश कुमार ने लालू राबड़ी पर जमकर तंज कसा और उनके द्वारा गिनाए जा रहा है सभी वादों को झूठा करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव केवल अपने परिवार को बढ़ाना चाहते हैं और अपने समाज के प्रति उनका रवैया ठीक नहीं है।
विपक्ष खुद 272 सीट दे रहा… असम के सीएम ने कहा- PM मोदी ने उन्हें 300-400 के अंक में फंसा दिया है
नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी से हमारे पुराने संबंध हैं और रहेंगे। बीच में थोड़ा गड़बड़ हो गया था जिसके कारण हम इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब सब ठीक है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की 40 सीट पर हम लोग जीत दर्ज करने जा रहे हैं जो ऐतिहासिक होगा। और इस बार एनडीए 400 सीट के पार जाएगी। सभा में मंत्री अशोक चौधरी, भगवान सिंह कुशवाहा सहित कई अन्य दिग्गज नेता भी उपास्थि रहे।