सीएम नीतीश के बीजेपी के साथ जाने वाले जीतन राम मांझी के बयान पर जमकर सियासत हो रही है। एक ओर जहाँ जेडीयू और आरजेडी ये कह रही है कि नीतीश कुमार अब कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। वही दूसरी ओर बीजेपी ने भी ये साफ कहा है कि यदि नीतीश कुमार लौटना भी चाहे तो बीजेपी उनका साथ नहीं देगी। बीजेपी के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने आज शायराना अंदाज में नीतीश कुमार पर तंज किया।
मोकामा उपचुनाव: प्रचार में जुटे हैं अनंत सिंह, संजय जायसवाल ने तस्वीर जारी कर लगाया आरोप
नीतीश के लिए वापसी का रास्ता बंद
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अब बीजेपी और नीतीश कुमार के रास्ते अलग -अलग हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे, तब बीजेपी ने ने कहा था कि वो 2025 तक मुख्यमंत्री रहेंगे। लेकिन नीतीश कुमार खुद बीजेपी को छोड़ कर गए। बीजेपी नीतीश कुमार के साथ पूरी वफादारी से थी। शाहनवाज हुसैन ने एक शेर के जरिए नीतीश कुमार पर तंज किया। उन्होंने कहा कि “हम बावफा थे इसलिए नजरों से गिर गए, शायद उन्हें तलाश किसी बेवफा की थी”। जिन्होंने नीतीश कुमार को गलियां दी, उन्हें भद्दी-भादी बातें बोली, विधानसभा में उन्हें अपमानित किया। आज उसी के साथ वो चले गए हैं। बीजेपी ने हमेशा उन्हें इज्जत दी थी। संख्या बल अधिक होने के बाद भी बीजेपी ने उनके साथ चलने की बात कही थी। नीतीश के लिए अब बीजेपी में वापसी का रस्ता उनके लिए बंद हो गया है।
JDU-BJP के रिश्ते पर मांझी ने दिया बड़ा बयान, नीतीश के बचाव में उतरी JDU-RJD