मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के तहत बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने जीविका दीदियों से संवाद किया। बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने महिलाओं की बदलती स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा, “पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थी क्या? अब कितना बढ़िया हो गया। सब अच्छा कपड़ा पहन रही हैं। पहले नहीं बोल पाती थीं, अब बहुत अच्छा है। जहां भी जाते हैं, जीविका दीदी से बात करते हैं।”
मुख्यमंत्री के इस बयान के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। नीतीश कुमार का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक हलकों में इसकी काफी चर्चा हो रही है।
इससे पहले समस्तीपुर में भी नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा था, “हम सभी को माता ने ही पैदा किया है।” इस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए कहा, “चलिए न सर… हो गया।” सम्राट चौधरी की यह टिप्पणी भी चर्चा का विषय बन गई है।