सीएम नीतीश कुमार आज दिवंगत पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। उनके परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिन से अस्वस्थ थे। तबीयत ख़राब होने के कारण सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच सके थे। स्वस्थ होते ही वह अपने पुराने साथी और पूर्व उपमुख्यंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलने उनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने सुशील मोदी के परिजनों से बातचीत की।
साथ ही दिवंगत भाजपा नेता के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत सुशील मोदी के परिजनों से मिल कर उन्हें सहानुभूति देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हमलोग आपके साथ हैं। सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी और सांसद संजय झा मौजूद थे।
‘असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी A टू Z है… तेजस्वी बताएं कितने मुसलमानों को टिकट दिया’
हालांकि, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मीडियो बातचीत नहीं की। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने आज शिवहर में चुनावी संभा को संबोधित किया। उन्होंने जदयू प्रत्याशी के लिए चुनाव किया। शिवहर से लौटते ही सीएम नीतीश एयरपोर्ट से सीधे दिवंगत सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे।
हाजीपुर में Chirag Paswan के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहीं शाम्भवी चौधरी
बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने सोमवार, 13 मई की रात को अंतिम सांसें लीं। वो कैंसर से जूझ रहे थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लोकसभा चुनाव के एलान के बाद सुशील मोदी ने अपनी बीमारी की जानकारी सार्वजनिक की। पटना में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।