बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार पुलिस को 1433 नए पुलिस वाहनों की सौगात दी है। एक अणे मार्ग में पुलिस वाहनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। प्रदेश के कई मंत्रियों सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने इस अवसर पर शिरकत की और पुलिस जवानों की हौसला आफजाई की। मौजूदा पुलिसिया तंत्र किस प्रकार से सक्षम हो और किन किन तरीकों से ज्यादा से ज्यादा मजबूत हो,इसकी समीक्षा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गयी। आपको बता दें कि इस बात को लेकर मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत भी रहे हैं। ऐसे में आपको ये भी बताते चलें कि बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए डायल 112 की कई गाड़ियों को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर आज रवाना करते हुए डायल 112 की टीम को ये निर्देश भी दिया कि छोटी-मोटी घटनाओं पर डायल 112 की पुलिस किस प्रकार द्रुत तरीके से नियंत्रित करें ! इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली प्राथमिकता बिहार में अपराध और कानून का राज कायम करना है। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद, पारिवारिक विवाद, मोबाइल- चेन छिनतई, लूट- हत्या जैसी घटनाओं पर पुलिस तुरंत तत्परता दिखाते हुए एक्शन ले। यही कारण है कि डायल 112 को मुख्यमंत्री लगातार बढ़ावा देने में भी जुटे हैं। डायल 112 की नई गाड़ियों के जत्थे में कई तरह के चारपहिया और दोपहिया वाहन शामिल हैं। आज कई बुलेट बाइक तो रवाना किए ही गयें, साथ ही कई पुलिस वैन, कैदी वाहन,मिलिटरी जीप जैसे कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस विभिन्न द्रुत वाहनों को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस विभाग को सुपुर्द किया।