लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पहले और दूसरे चरण का मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। वहीं तीसरे चरण का मतदान (Third Phase Election) 7 मई को होना है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए तमाम दलों ने जनता को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी -चोटी का जोर लगा दिया है। तीसरे फेज में झंझारपुर, मधेपुरा, अररिया, सुपौल, और खगड़िया में 7 मई को वोटिंग होगी। पांचो सीटो पर चुनाव प्रचार करने के लिए सीएम नीतीश ने मधेपुरा में अस्थायी घर हीं बना लिया है।
मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया
सुपौल में सीएम नीतीश ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लड़कियों को आगे बढ़ाने का काम किया है। 2005 से पहले कितनी बुरी स्थिति थी। याद कर के ही आदमी डर जाता है। इन लोगों ने मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया। चुनाव के समय वोट मांगने आ जाते हैं। हम लोगों ने आपके मदरसों को मान्यता दी। आपके शिक्षकों को सरकारी वेतन दिया। ये लोग हिंदू-मुस्लिम में झगड़े करवाते थे।
RJD उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला के नामांकन में शामिल हुए बीजेपी के कई नेता, अब होगी कार्रवाई…
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा एवं योजना विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा सुपौल कितना पिछड़ा जिला था और विजेंद्र जी ने काफी विकास कार्य किए हैं ऊर्जा के क्षेत्र में भी इन्होंने बिहार में बेहतरीन काम किया है कांग्रेस और राजद को परिवारवाद की पार्टी बताया उन्होंने कहा कि हम पूरे राज्य की नागरिकों के लिए काम करते हैं और दूसरे पार्टी सिर्फ परिवारवाद के लिए काम करते हैं।
VIP सुप्रीमो पर बरसे हरि सहनी… हारने के बाद भी मंत्री बनाया लेकिन मल्लाहों के लिए कुछ नहीं किया
इससे पहले सीएम नीतीश ने झंझारपुर के लौकही में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2005 के पहले बिहार में कुछ नहीं था। हम सरकार में आए तो काम करवाये, इन लोगों ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है। लालू का नाम लिए बिना नीतीश ने कहा कि सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाना जानते हैं। नीतीश ने एनडीए के प्रत्याशी रामप्रीत मंडल को जिताने की अपील की। वहीं सुपौल में जेडीयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामत चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने राजद चंद्र हास चौपाल हैं।