बिहार में सबसे अधिक दुर्घटना वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर अब अत्याधुनिक वाहनों से गश्ती (पेट्रोलिंग) होगी। दिवाली से एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य वासियों को नई सुविधा दी है। सीएम नीतीश ने हाईवे गश्ती बिहार 112 की शुरुआत की है। एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर 112 की गाड़ी को रवाना किया। इस दौरान बिहार के डीजीपी आलोक राज भी मौजूद थे।
छठ पूजा पर बिहार आएंगे जेपी नड्डा! गंगा घाट जाकर छठ वर्ती माता को अर्घ्य देंगे
बता दें कि 112 गस्ती वाहन से राज्यवासियों को काफी मदद मिलेगी। गाड़ी में स्पीड गन, स्टेचर जैसी सुविधा मौजूद है। इससे हाईवे पर दुर्घटना के दौरान भी गाड़ी यात्रियों को प्राथमिक उपचार में सहायता देगी। स्पीड गन से ओवर स्पीडिंग गाड़ियों पर फाइन भी किया जाएगा। राज्य के 38 जिलों के लिए ये गाड़ी मुहैया कराई गई है। इन वाहनों को डायल-112 से जोड़ा गया है, जो एनएच पर दुर्घटना होने पर फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका निभाएंगे।
यह वाहन फोरडी स्पीड रडार और कैमरों से लैस होंगे जो आटोमैटिक चालान निर्गत कर सकेंगे। इसके साथ ही आपात स्थिति के लिए वाहन में गैस कटिंग मशीन, ट्रैफिक कोन, फोल्डेबल स्ट्रेचर आदि उपकरण भी होंगे। प्रत्येक 50 किमी पर कैमरे और रडार से लैस वाहन गश्ती करेंगे। नियमों का उल्लंघन करने पर इन वाहनों की मदद से ई-चालान भी काटा जाएगा।