मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार को मोक्ष की नगरी गयाधाम पहुंचे। विश्वविख्यात विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह स्थित विष्णु चरण की पूजा अर्चना की। इसके अलावा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक गयाधाम में प्रस्तावित पितृपक्ष मेला में देश विदेश से आने वाले पिंडदानियों की सुविधा को लेकर घुघरी टाड़ पुल से देवघाट तक बने पाथवे का उद्घाटन किया।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला प्रशासन द्वारा पितृपक्ष मेला की अबतक की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। उनके साथ वन, पर्यावरण एवम जलवायु परिवर्तन सह सहकारिता मंत्री डा प्रेम कुमार, पर्यटन सह उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, विधान पार्षद कुमुद वर्मा सहित अन्य कई विधायक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया व बोधगया के चार स्थानों पर जायेंगे। उसमें बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना व बीटीएमसी में सोलर पैनल सिस्टम का उद्घाटन, गया शहर में विष्णुपद मंदिर के देवघाट से बाइपास पुल तक बनाए गए नए विष्णुपथ का उद्घाटन, देवघाट से एसडीआरएफ की टीम के साथ फल्गु नदी और रबर डैम का जायजा लेते हुए सीताकुंड और समाहरणालय में समीक्षा बैठक।
बीजेपी का मुखिया खास नहीं, सामान्य परिवार का होता है… जेपी नड्डा ने RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गया आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गया एयरपोर्ट से विष्णुपद मंदिर, समाहरणालय, सीताकुंड और बोधगया जाने वाले सड़क मार्ग के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं पितृपक्ष मेला की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए संबंधित विभाग बीते दो माह से तैयारी में जुटे हैं। साथ ही पितृपक्ष मेला क्षेत्रों के दिवालों पर मिथिला पेंटिंग की गई है।