बिहार में सत्तारुढ़ गठबंधन पूरी तरह बिखरने को तैयार है। जदयू और कांग्रेस के साथ जदयू के रिश्ते खराब हो चुके हैं। जदयू किस नए रिश्ते की ओर जाएगा या भाजपा का आगे क्या रोल होगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने राजद के मंत्रियों के काम को रोक दिया है। शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने बक्सर जाने से पहले राजद कोटे के मंत्रियों के काम पर रोक लगा दी है। इसके बाद राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सरकारी गाड़ी लौटा दी।
दूसरी ओर शनिवार सुबह पटना से हेलिकॉप्टर से बक्सर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रहमेश्वर धाम मन्दिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद तेजस्वी यादव के पर्यटन विभाग के द्वारा निर्मित फेज 1 के योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही नीतीश कुमार ने फेज 2 के योजनाओं का शिलान्यास भी किया। पहले फेज में ऐतिहासिक तालाब और मन्दिर परिसर में निर्माण हुआ है। सीएम ने इसकी समीक्षा भी की।
बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी ने संभाली कमान, नीतीश को पटखनी देने को तैयार