बीते दिन शनिवार को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव हुआ, जिसका परिणाम शनिवार को ही आ गया। इस चुनाव में JDU के उम्मीदवार को बड़ी सफलता मिली। वही जीत हासिल करने पर पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने देश के सातवें विश्वविद्यालय पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा छात्र जदयू समर्थित अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आनंद मोहन, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विक्रमादित्य , संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार संध्या कुमारी एवं कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविकांत को जीत की बधाई दिया I
दिव्यांशु ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के 25,000 छात्र-छात्राओं ने पटना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की आवाज को बुलंद करने का अवसर दिया है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी पटना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के भरोसे पर पूरे तरीके से खड़ा उतरेंगे I उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में पटना विश्वविद्यालय की खोई हुई गरिमा वापस कराने की मुहिम को बल मिलेगा एवं पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मुहिम को भी बल मिलेगा I
उन्होंने छात्र जदयू के इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया I निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बिहार के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ पटना विश्वविद्यालय के सभी समस्याओं का हाल छात्र जदयू के प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाएगा I उन्होंने इस जीत के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह , प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी, छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष सनी कुमार सहित पटना विश्वविद्यालय छात्र जदयू के सभी साथियों को प्रति आभार प्रकट किया l