अररिया में पत्रकार विमल कुमार यादव ह’त्याकांड मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। कल तक जो नीतीश कुमार ये कह रहे थे कि बिहार में आपराधिक घटना नहीं घट रही है। उन्हीं नीतीश कुमार के सुर आज बदले हुए हैं। उनका कहना है कि जो भी हुआ है वो दुखद है। अधिकारियों को कॉल कर सारी जानकारी ली गई है, अपराधियों पर कार्रवाई जरुर होगी।
कल CM नीतीश बोले-बिहार में नहीं घट रही आपराधिक घटना, आज अररिया में पत्रकार की ह’त्या
‘अपराधी पर होगी कार्रवाई’
आज जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सबसे पहले दुःख जताया। नीतीश कुमार ने कहा कि घटना बहुत दुखद है। हमने तुरंत अधिकारियों से पूछा है कि आखिर हुआ क्या है? अधिकारियों से फोन पर बात हुई है। कैसे-कैसे, क्या हुआ है यह सब जानकारी हमने वहां से ली है। अधिकारी इसे देख रहे हैं, अपराधी पर कार्रवाई जरुर होगी।
पत्रकार की ह’त्या
दरअसल आज सुबह कुछ बदमाशों ने पत्रकार विमल कुमार यादव का घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया। जैसे ही विमल कुमार यादव घर से बाहर निकले बदमाशों ने उनपर तबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। जिससे मौके पर ही विमल कुमार यादव की मौत हो गई। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र बेलसरा के हीरो शोरूम के पीछे स्थित घर का है। मिली जानकारी के अनुसार दो साल पहले विमल कुमार यादव के एक भाई की भी इसी तरह ह’त्या कर दि गई थी जो एक सरपंच भी थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने विमल कुमार यादव की भी हत्या कर दी। इसा बताया जा रहा कि बदमाशों ने कई बार गवाही देने से रोका था,बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी।