मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार की सुबह वह अपने हाथ में दर्द महसूस कर रहे थे। हाथ दर्द के इलाज को लेकर मेदांता पटना में गए हैं। मेदांता अस्पताल के ऑर्थो डिपार्टमेन्ट में उनका इलाज किया गया। इलाज के बाद मेडिकल स्टाफ़ के साथ उनकी तस्वीर भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुबह जब वह सो कर उठे तो उनके हाथ में दर्द हुआ। हाथ के दर्द को लेकर इलाज लिए मेदांता अस्पताल रुख किए।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाई है जिसमें वह सफ़ेद शर्ट और सफ़ेद पायजामा पहने नज़र आ रहे हैं। उनके साथ मुस्कुराते हुए मेडिकल स्टाफ साथ में हैं। डॉक्टरों की इसी टीम ने सीएम नीतीश का इलाज किया है। बता दें कि सीएम नीतीश की लोकसभा चुनाव के दौरान भी तबीयत बिगड़ने की सूचना आई थी। वहीं, सूचना ये भी आ रही है कि सीएम नीतीश मेदांता अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे थे।
हैलो फ्रॉम #Melodi टीम… जॉर्जिया मेलोनी की पीएम मोदी के साथ सेल्फी हो रही है वायरल
लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश के रूटीन इन दिनों काफी व्यस्त हो गई थी। लगातार चुनावी दौरा कर रहे थे। चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली में एनडीए की सरकार बनाने को लेकर लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इसके अलावे बिहार के कामों को लेकर भी काफी सक्रिय दिखे। पिछले दो दिनों से लगातार बैठक कर रहे हैं। पहले अधिकारियों के साथ किए फिर अगले दिन कैबिनेट की बैठक बुलाई। इन सब के बीच सीएम नीतीश को ज्यादा आराम नहीं मिले हैं। इस बीच उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली है।