छपरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान आज (8 जनवरी ) सारण जिले के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान आज छपरा के बिसेन टोला सर्व प्रथम छपरा सदर प्रखंड (NH 19) एवं बिशनपुरा बाईपास पर स्थानीय समस्याओं के निराकरण के तहत (NH 19) लेफ्ट आउट छपरा सेक्शन पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा डोरीगंज बाजार से बिशनपुरा तक एलिवेटेड पथ के निर्माण के प्रस्ताव का अवलोकन किया।
वहीं सदर प्रखण स्थित माला गांव में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय छपरा के भवन का उद्घाटन किया तथा विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास किया। उसके बाद गड़खा रखंड के महमदा गांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पोखरा, पेवर ब्लॉक पाथ वे, छठ घाट का सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ एवं मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीण हाट और खेल मैदान का उद्घाटन, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महमदा के नए भवन का शिलान्यास तथा जीविका समूह के साथ जनसंवाद एवं लाभुकों को लाभ प्रदान किया।
तत्पश्चात छपरा के सर्किट हाउस में आयोजित अधिकारियों के साथ मीटिंग के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के छपरा आगमन को लेकर शहर सहित देहाती क्षेत्रों में भी प्रशासन सख्त रही और जगह जगह बेरीकेटिंग कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था जिससे आम जानो के आवागमन में काफी कठिनाई हुई।