मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि शुक्रवार को समस्तीपुर जिला के दौरे पर जाएंगे। वो समस्तीपुर के सरायरंजन के नरघोघी में बने अभियंत्रण(इंजीनियरिंग) महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। वो महाविद्यालय परिसर में वृक्ष रोपण भी करेंगे। इसके बाद वो एक जनसभा को भी संबोधित करंगे। उद्घाटन के बाद वो वहाँ बन रहे मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का जायजा भी लेंगे।
पटना: JDU से जुड़े एक और बिल्डर के घर में IT की रेड
उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल समस्तीपुर में बन रहा
उत्तर बिहार का सबसा बढ़ा अस्पताल समस्तीपुर में बन रहा है। फिलहाल ये निर्माणाधीन है। जिस अभियंत्रण(इंजीनियरिंग) महाविद्यालय का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उद्घाटन करने वाले हैं। ये अस्पताल ठीक उसके बगल में बन रहा है। जिसके निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री आज निरिक्षण करेंगे। बता दें कि इस अस्पताल का नाम श्रीरामजानकी मेडिकल कॉलेज एंड हास्पीटल रखा गया है। अभियंत्रण(इंजीनियरिंग) महाविद्यालय और मेडिकल कॉलेज एंड हास्पीटल दोनों श्रीरामजानकी मठ की जमीन पर स्थित है।
बिहार: राजद विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त, यहाँ भी होगा उपचुनाव