बुधवार की रात को बिहार के आरा और बक्सर के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए । इससे ट्रेन में सवार 60 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। इस दुर्घटना में अभी तक 4 यात्री के मौ’त की सूचना मिली है। घटना स्थल पर भोजपुर डीएम, बक्सर एसपी आदि मौके पर मौजूद है। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। यह हादसा दिल्ली से तिनसुकिया जाने के दौरान हुआ है। ट्रेन बक्सर से जब निकली तो सबकुछ ठीक था लेकिन वहां से 50 किलोमीटर का भी सफर पूरा नहीं हुआ कि रघुनाथपुर स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है। हादसे को लेकर सीएम नीतीश कुमार की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
CM नीतीश की प्रतिक्रिया
सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई दुर्घटना में 04 लोगों की मृत्यु को अत्यंत दुखद बताया है।उन्होंने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है।
डिप्टी CM तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियाँ पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुँच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।