लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज है। तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और खगड़िया में 07 मई को मतदान होने हैं। यह पांचों सीट जीतने के लिए सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तो मधेपुरा में कैंप कर रहे हैं। इसी के तहत आज उन्होंने झंझारपुर के लोकही में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM बनेंगे
उन्होंने कहा कि हम बिहार में 40 और देश में 400 से ज्यादा सीट जीतने वाले हैं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। सीएम ने कहा कि 2005 के पहले बिहार में कुछ नहीं था। हम सरकार में आए तो काम करवाये। इन लोगों को कुछ नहीं पता है। उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है। सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाना जानते हैं। सीएम ने एनडीए के उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को जिताने की अपील की।
सीएम नीतीश को लगा बड़ा झटका… पार्टी पर आरोप लगाकर जेडीयू महासचिव अजीत कुमार ने दिया इस्तीफा
महिलाओं से मांगे वोट
उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से भी बड़े ही अनोखे अंदाज में वोट अपील किया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- बैठी हुई है हाथ उठाओं। उसके बाद सभी लोगों ने नीतीश कुमार की अपील पर जदयू कैंडिडेट को अपना समर्थन देने का भरोसा किया है। इसके बाद नीतीश कुमार अपंनी सभा को समाप्त करते हुए आगे निकल गए।
मुख्यमंत्री थोड़ी देर में सुपौल में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर बाद झंझारपुर में रोड शो करेंगे। सुपौल में जेडीयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामत चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने राजद चंद्र हास चौपाल हैं।