मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी गुरूवार को एक दिवसीय मधुबनी दौरे पर है। दरअसल नीतीश कुमार मातनाजे गांव में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कपिलदेव कामत की आदमकद मूर्ति का अनावरण करने वाले हैं। जिसको लेकर नीतीश कुमार आज मधुबानी दौरे पर रहेंगे। इस कार्यक्रम से पहले जिलाधिकारी अमित कुमार वर्मा ने भी बुधवार को क्रायक्रम स्थल का निरीक्षण किया था साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिया।
JDU के बड़े नेताओं में उनका नाम जुड़ता था
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग के जरिए लदनियां प्रखण्ड पहुंचेंगे। जिसके बाद वह मातनाजे गांव में पूर्व मंत्री स्व कपिलदेव कामत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बता दें कि कपिलदेव कामत की गिनती JDU के बड़े नेताओं में शामिल थी। उनकी मृत्यु वर्ष 2020 में कोरोना से हुई थी। वे उस वक्त भी बिहार सरकार के मंत्री थे।