बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार, 05 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश कुमार के अलावा इस जनसभा में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई विधायक और नेता मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और लोगों से एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस दौरान ललन सिंह ने सीएम के सामने मंच से नल-जल योजना एवं ग्रामीण सड़क में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री Renu Devi का लालू परिवार पर अटैक… कहा- चुनाव में जनता आईना दिखाने का करेगी काम
सभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राजद और कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा देती है। जब लालू यादव मुख्यमंत्री पद से हटे तो अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बैठा दिए। अब वह लोग बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है। भाजपा के साथ मिलकर हम लोग 1995 से काम कर रहे है। हम लोगों ने बीच में राजद और कांग्रेस मौका दिया लेकिन जब पता चला कि वह लोग गड़बड़ कर रहे है। हमने उनका साथ छोड़ दिया। कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।