छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को बिहार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी दौरे पर रहेंगे। वहीं बसपा प्रमुख मायावती यूपी के मीर्जापुर और बिहार के बक्सर जिले में जनसभा करेंगी। सीएम योगी ओडिशा के बाद बिहार में दो जनसभाएं करेंगे। वह पूर्वी चंपारण में भाजपा उम्मीदवार राधा मोहन सिंह और पश्चिमी चंपारण में डा. संजय जायसवाल के समर्थन में जनसभा करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ तीन बजे अरेराज पहुंचेंगे। जहां पर क्षेत्र के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही पश्चिम चंपारण से एनडीए उम्मीदवार डॉ संजय जायसवाल के पक्ष में सभा करने के लिए योगी आदित्यनाथ सुगौली भी जाएंगे। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
वहीं कोटवा हाई स्कूल के मैदान में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। महा गठबंधन से उम्मीदवार डॉ राजेश कुशवाहा के पक्ष में सभा करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी लखौरा और पहाड़पुर पहुंचेंगे। इसके अलावा शिवहर लोकसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी राणा रंजीत सिंह के समर्थन में चुनावी सभा करने के लिए ढाका के हाई स्कूल स्थित मैदान में असदुद्दीन ओवैसी पहुंचेंगे।