खबर पटना के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है जहां बिहारशरीफ के तत्कालीन सीओ अरुण कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। यह सस्पेंशन पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया गया है। सीओ पर आरोप है कि उनके खिलाफ लगातार काम में लापरवाही बरतने की कई शिकायतें सामने आई है। बता दें कि अरुण पश्चिम चंपारण के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर बहाल थे।
इस मामले को लेकर पटना के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बताया है कि अरुण कुमार सिंह पर काम में लापरवाही की शिकायत मिली थी। विभाग के मुताबिक इस शिकायत की जांच को लेकर कमेटी का गठन किया गया था। इसमें यह पूरा मामला सही पाया गया. इसके बाद ही अरुण कुमार को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान अरुण कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर में अटैच रहेंगे। दरअसल सरकारी कर्मचारियों के निलंबन का मामला आए दिन सुनने को मिलता है।