बिहार में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अगले 48 घंटे तक पछुआ हवा चलने की संभावना है. इस कारण राज्य में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इससे दिन और रात में ठंड तुलनात्मक रूप में कुछ अधिक महसूस हो सकती है. बिहार के मौसम में आने वाला यह बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन और जम्मू व पंजाब में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह के कारण हुआ है.
आइएमडी का पूर्वानुमान है कि दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में 11 और 12 फरवरी को हल्की बारिश की आशंका है.आइएमडी के मुताबिक मंगलवार को राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. पटना और गया में उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा. पूर्णिया और भागलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा.
पिछले दिन सोमवार की तुलना में मंगलवार को भी उच्चतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं, न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है. आइएमडी के मुताबिक मंगलवार को राज्य में अधिकतम तापमान मधुबनी में 25.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान किशनगंज में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.