बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वें PT परीक्षा के परिणाम के बाद एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिस में 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिस जारी किया गया है। जिसमें आयोग ने 281 रिक्त पदों पर भर्ती करने की सूचना दी है। इस परीक्षा के आवेदन की शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से 25 नवंबर से होगी। वही आवेदन देने का अंतिम डेट 20 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। उमीदवार आवेदन देने के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते है। आयोग ने 281 रिक्त पदों पर 77 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की हैं।
न्यूनतम आयु सीमा 20-22 तक
BPSC के नोटिस के अनुसार कुछ पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष है, वही कुछ के लिए 21 वर्ष और अन्य के लिए 22 वर्ष निर्धारित की गई है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा(PT), मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के अनुसार किया जाएगा।