बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा रद्द कर दी है। रविवार को आयोजित परीक्षा और आज (सोमवार) को होने वाली परीक्षा दोनों को रद्द कर दिया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी की जाएगी। यह कदम तब उठाया गया जब कल हुई परीक्षा के दौरान ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी पाई गई। बिहार पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ केंद्रों पर प्रॉक्सी सर्वर और रिमोट व्यू ऐप्लिकेशन का उपयोग करके अवैध तरीके से परीक्षा को सॉल्व करने के प्रयास किए गए थे। यह कार्य सॉल्वर गैंग द्वारा किया जा रहा था, जिन्होंने रियल टाइम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस पेपर को सॉल्व किया था।
इसी संदर्भ में जांच एजेंसी के डीआईजी, मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जानकारी दी कि छापेमारी के दौरान कंप्यूटर पर अवैध तरीके से परीक्षा के उत्तर हल करने के सबूत मिले हैं। इस मामले में IT मैनेजर और एग्जाम कोऑर्डिनेटर की भूमिका भी सामने आई है।
बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) के कुल 4,500 पदों के लिए बहाली होनी थी। इस सिलसिले में पटना पुलिस ने राज्य भर में सभी 12 ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की थी। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 37 संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है, जिनकी निशानदेही पर आज भी 12 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।